Never Promote Alcohol And Tobacco: इन क्रिकेटर्स ने कभी नहीं किया पान मसाले और शराब को प्रमोट, एक भारतीय भी शमिल

Sandesh Wahak Digital Desk: आज हम आपको ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कभी तंबाकू या नशीले पेय पदार्थ यानी शराब को आज तक प्रमोट नहीं किया.

चाहे इसके बदले कितनी ही मोटी रकम क्यों न ऑफर की गई हो. इस लिस्ट में क्रिकेट जगत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी मौजूद हैं.

1- राशिद खान

Never Promote Alcohol And Tobacco

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान मौजूदा वक्त में क्रिकेट जगत के बड़े नामों में शुमार हैं. राशिद ने कभी भी किसी तंबाकू या नशीले पेय पदार्थ को प्रमोट नहीं किया.

2- सचिन तेंदुलकर

Never Promote Alcohol And Tobacco

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी आज तंबाकू या शराब को प्रमोट नहीं किया. कहा जाता है कि सचिन ने अपने पिता से वादा किया था कि वह कभी ऐसी चीजों को प्रमोट नहीं करेंगे.

3- इमरान ताहिर

Never Promote Alcohol And Tobacco

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर का नाम भी उन क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार है, जिन्होंने कभी तंबाकू या शराब को प्रमोट नहीं किया.

4- मोईन अली

Never Promote Alcohol And Tobacco

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने भी कभी तंबाकू या शराब को प्रमोट नहीं किया. यहां तक टीम की जीत के बाद अक्सर वह शैंपेन खुलने के बाद दूर हो जाते हैं.

5- हाशिम अमला

Never Promote Alcohol And Tobacco

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हाशिम अमला ने भी कभी तंबाकू या शराब प्रमोट नहीं किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कई बार अपनी जर्सी से भी शराब या तंबाकू की कंपनियों के लोगो हटवाए हैं, जिसके लिए उन्होंने मैच फीस में भी कटौती करवाई है.

Also Read: WTC 2025 Final Qualification Scenario: भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत इन 5 टीमों में WTC फाइनल की टक्कर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.