चक्रवात मोका की आहट के बीच इन देशों ने की तैयारियां पूरी
Sandesh Wahak Digital Desk: बांग्लादेश और म्यांमा के तटीय क्षेत्रों में रविवार को बेहद गंभीर चक्रवात दस्तक दे सकता है। इसके मद्देनजर दोनों देशों के अधिकारियों ने हजारों लोगों से कहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और सहायता कार्यकर्ताओं ने कई टन सूखा खाद्य की व्यवस्था की है और बांग्लादेश के शरणार्थी शिविर में दर्जनों एंबुलेंस और मोबाइल मेडिकल दलों को तैनात कर दिया है।
इस शरणार्थी शिविर में 10 लाख से ज्यादा रोहिंग्या रहते हैं जो म्यांमा में अत्याचार से भागकर आए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार देर रात कहा कि कॉक्स बाजार में स्थित शिविर चक्रवात ‘मोखा’ के रास्ते में पड़ते हैं और चक्रवात दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश और म्यांमा के तटों के नज़दीक है।
चक्रवात के दौरान 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमा में क्यौकप्यू के बीच इसके दस्तक देने की संभावना है। बांग्लादेश ने 1500 से ज्यादा चक्रवात शिविर तैयार किए हैं।
नौसेना ने कहा कि उसने अपने 21 पोत, समुद्री गश्ती विमान और हेलीकॉप्टर को बचाव एवं राहत अभियानों के लिए तैयार रखा है। म्यांमा में शुक्रवार से ही बारिश हो रही है और तेज़ हवाएं चल रही हैं। ‘मीइत्तर याउंग ची चैरिटी फाउंडेशन’ के प्रमुख लिन लिन ने कहा कि रखाइन प्रांत में सितवे के आसपास के गांवों के दस हजार से ज्यादा लोगों ने मठों, मंदिरों और स्कूलों समेत मजबूत इमारतों में शरण ली है।
Also Read: अमेरिका में आया भीषण तूफान, कई मकान ढ़हे