यह देश भी एशिया कप में नहीं जायेंगे पाकिस्तान, BCCI को इन देशों ने दिया समर्थन
Sandesh Wahak Digital Desk: एशिया कप-2023 के आयोजन को लेकर मेजबान पाकिस्तान की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं, वहीं इसके बाबत बीसीसीआई (BCCI) पहले ही साफ कर चुका है कि भारतीय टीम को किसी भी कीमत पर पाकिस्तान के दौरे पर नहीं भेजेगा। जिसके बाद से पीसीबी भारत के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने पर लगातार विचार कर रहा है, इसी बीच पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि एशिया कप का आयोजन सितंबर 2023 में होना है, जहाँ इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। दूसरी ओर सुरक्षा कारणों के चलते बीसीसीआई की ओर से पहले ही टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने की बात कही जा चुकी है, वहीं अब श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर कराने को लेकर बीसीसीआई (BCCI) का समर्थन किया है।
जहाँ ये दोनों देशों भी एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर कराने के इच्छुक हैं, ऐसे में अब संभावना है कि एशिया कप 2022 की तरह फिर से यूएई में कराया जा सकता है।
Also Read: पाकिस्तान ने गंवाया नंबर वन का ताज, वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँच गयी यह टीम