World’s Heaviest Cricketers: ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा वजन वाले खिलाड़ी, एक ने तोड़ा 99 साल पुराना रिकॉर्ड

World’s Heaviest Cricketers: वैसे तो क्रिकेट में फिटनेस बहुत अहम होती है. लेकिन इसके बावजूद कई क्रिकेटर्स ऐसे भी रहे हैं. जो अपने प्रदर्शन से ज़्यादा वजह को लेकर सुर्ख़ियों रहे हैं. वहीं, एक प्लेयर ने तो वजन के मामले में 99 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तो आइए कुछ वजनी खिलाड़ियों पर एक नज़र डालते हैं.

कॉलिन मिलबर्न

World's Heaviest Cricketers

लिस्ट की शुरुआत इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर कॉलिन मिलबर्न से होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलिन मिलबर्न वजन करीब 114 किलोग्राम था.

अर्जुन रणतुंगा

World's Heaviest Cricketers

लिस्ट अगला नाम श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा का आता है. रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जुन रणतुंगा का वजन करीब 115 किलोग्राम था.

ड्वेन लीवरॉक

World's Heaviest Cricketers

फिर बरमूडा के ड्वेन लीवरॉक का नाम इस लिस्ट में दिखाई देता है. लीवरॉक हमेशा ही अपने वजन को लेकर चर्चाओं में रहे. कथित तौर पर ड्वेन लीवरॉक का वनज करीब 127 किलोग्राम था.

वारविक आर्मस्ट्रांग

World's Heaviest Cricketers

लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर वारविक आर्मस्ट्रांग का आता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वारविक आर्मस्ट्रांग का वजन करीब 133 किलोग्राम था.

रहकीम कॉर्नवाल

World's Heaviest Cricketers

फिर अंत में इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के मौजूदा ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल का नाम आता है. कथित तौर पर रहकीम का वजन करीब 140 किलोग्राम है. रिपोर्ट्स की मानें, तो रहकीम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी वार्विक आर्मस्ट्रॉन्ग का 99 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा वजन वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Also Read: Ind vs Ban 1st Test: अश्विन-जडेजा की पार्टनरशिप ने ध्वस्त किया 20 साल पुराना रिकॉर्ड, खास फेहरिस्त में टॉप पर पहुंचे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.