लाफ्टर शेफ्स 2 में इन एक्ट्रेस की होगी धमाकेदार वापसी, कृष्णा अभिषेक ने किया खुलासा!

Sandesh Wahak Digital Desk: टीवी का चर्चित कुकिंग कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ अपने दूसरे सीजन के साथ दर्शकों के दिलों में धूम मचा रहा है। इस शो ने पहले सीजन में जबरदस्त सफलता हासिल की थी और अब दूसरे सीजन में भी अपनी धमाकेदार शुरुआत के साथ ही शो दर्शकों के बीच काफी चर्चित बना हुआ है। हालांकि टीआरपी में शो टॉप 5 में जगह नहीं बना पाया, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता बनी हुई है।
कृष्णा अभिषेक का बड़ा ऐलान
इस बीच, शो से जुड़ी एक खुशखबरी सामने आई है। कृष्णा अभिषेक ने खुद ही खुलासा किया है कि दो हसीनाओं निया शर्मा और रीम शेख की शो में वापसी हो रही है। इस खबर से दर्शक और शो के मेकर्स दोनों ही काफी खुश हैं। इन दोनों एक्ट्रेसेस की वापसी शो में ग्लैमर और हंसी का बेहतरीन तड़का लगाएगी, जैसा कि पहले सीजन में इनकी जोड़ी ने किया था।
कृष्णा अभिषेक का कहना है, “सब पुरानी फैमिली वापस आ रही है और मुझे यह खुशी देते हुए बहुत अच्छा लग रहा है। इन दोनों की वापसी से शो में धमाका होगा।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
लाफ्टर शेफ्स 2’ शो बनेगा और मज़ेदार
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में निया और रीम की वापसी के साथ शो को और भी मजेदार बनाने का वादा किया जा रहा है। इसके साथ ही शो के लिए दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है, खासकर जब से अब्दु रोजिक और मन्नारा चोपड़ा ने शो छोड़ दिया है। शो के बढ़े हुए विस्तार के कारण मन्नारा और अब्दु दोनों को अलविदा कहना पड़ा।
बता दे, निया और रीम की वापसी के बाद दर्शक और भी ज्यादा उत्साहित हैं और अब शो की कहानी में नई ऊंचाइयां देखने को मिल सकती हैं।