UP Politics: ये 6 विधायक बने BJP के गले की फांस! खुलकर उठा रहे योगी सरकार पर सवाल

UP Politics: लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में मचा घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. यही वजह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार विधायकों और पार्टी के सहयोगियों से मुलाकात कर उनकी नाराजगी को कम करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

UP Politics

हालांकि, पार्टी सीधे तौर पर दो खेमों में बंटी हुई नजर आ रही है. ऐसे में पार्टी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. बीजेपी के कई विधायक अपनी ही सरकार के लिए मुसीबत बन गए हैं.

दरअसल, लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी के अंदर की कलह लगातार मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक के बाद एक कई ऐसे विधायक सामने आए जिन्होंने खुलकर पार्टी की नीतियों का विरोध किया और अफसरशाही पर भी सवाल उठाए. ये विधायक अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा करने से पीछे नहीं है. ये लिस्ट बड़ी होती जा रही है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीएम योगी इस कलह का शांत कर पाएंगे?

बीजेपी सरकार के लिए मुसीबत बने ये विधायक

1- रमेश चंद्र मिश्रा

UP Politics

जौनपुर की बदलापुर सीट से बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने तो वीडियो जारी करके पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाए थे और केंद्रीय नेतृत्व से प्रदेश में दखल देने की मांग की. उन्होंने दावा किया अगर ऐसा नहीं हुआ तो 2027 का चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा.

2- फतेह बहादुर सिंह

UP Politics

गोरखपुर के कैम्पियरागंज से बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक शख्स पर एक करोड़ चंदा जुटाकर उनकी हत्‍या की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया आरोपी शख्स गोरखपुर पुलिस के मिला है. उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच तक की माँग की.

3- सरवन कुमार निषाद

UP Politics

गोरखपुर की चौरी-चौरा सीट से बीजेपी विधायक सरवन निषाद ने भी अपनी हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने दावा किया दो-दो बार उन्हें हत्या की धमकी दी गई है. बावजूद इसके उनकी सुरक्षा को हटा लिया गया. उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया.

4- नंद किशोर गुर्जर

UP Politics

गाजियाबाद की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी अफसरों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव से दूर रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा को कम कर दिया.

5- रत्नाकर मिश्रा

UP Politics

मिर्जापुर से बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा ने भी अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें सुधर जाने की चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि हम जनसेवा में लगे हैं और अधिकारी लोग खेल कर रहे हैं.

6- देवेंद्र प्रताप सिंह

UP Politics

बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने भी डिजिटल अटेडेंस के फ़ैसले पर ही सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखकर कहा कि अगर इस मुद्दे को ठीक से हल नहीं किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

आपको बता दें कि बीजेपी के विधायक ही नहीं कई अन्य नेता भी अधिकारियों के रवैये पर सवाल उठा चुके हैं. पूर्व मंत्री मोती सिंह ने तो यहां तक कह दिया था कि अपने 42 साल के राजनीतिक जीवन में उन्होंने तहसील और थाने में ऐसा भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा. वहीं, कन्नौज से पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने भी अधिकारियों पर विपक्ष के साथ मिले होने के आरोप लगाए थे.

Also Read: सुल्तानपुर: एमपी-एमएलए कोर्ट में बोले राहुल गांधी, मैं निर्दोष हूं, मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.