T20 World Cup 2024: आईपीएल में धमाल मचा रहे ये 5 अनकैप्ड प्लेयर, वर्ल्ड कप टीम में मिल सकता है मौका
T20 World Cup 2024: आईपीएल के इसबार के सीज़न में भारतीय युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यही वजह है कि इन खिलाड़ियों में से कुछ चुनिंदा प्लेयर्स को भारतीय टीम में शामिल करने को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. लिहाजा, इन युवा खिलाड़ियों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में आजमाया जा सकता है. तो आइए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें इसबार वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है. अब तक इस सीजन अभिषेक शर्मा 6 मैचों में 211 रन बना चुके हैं. खासकर, इस बल्लेबाज ने अपनी हिटिंग अबैलिटी से खासा प्रभावित किया है. लिहाजा, टी20 वर्ल्ड कप टीम में अभिषेक शर्मा को जगह मिल सकती है.
वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी अलग पहचान बनाई है. खासकर, इस गेंदबाज ने अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और अमेरिकी सरजमीं पर मयंक यादव घातक साबित हो सकते हैं.
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग लगातार रन बना रहे हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में रियान पराग दूसरे नंबर पर काबिज हैं. अब तक इस सीजन रियान पराग 7 मैचों में 318 रन बना चुके हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज वैभव अरोड़ ने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा है. खासकर, शानदार लाइन और लेंग्थ के कारण वैभव अरोड़ की गेंदों पर रन बनाने के लिए विपक्षी बल्लेबाज जूझते रहे हैं. अब तक वैभव अरोड़ 4 मैचों में 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. अब तक इस सीजन के 5 मैचों में हर्षित राणा विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस गेंदबाज ने अपनी वैरिएशन सबका ध्यान खींचा है.