Duleep Trophy 2024: इन शानदार खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिलने वाली है जगह, दिलीप ट्रॉफी में ढा रहे कहर

Duleep Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ब्रेक पर है. हालांकि, देश में इस समय दिलीप ट्रॉफी खेली जा रही है. खास बात यह है कि इस बार दिलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं.

Duleep Trophy 2024

इसके अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं. जो आने वाले वक्त में टीम इंडिया में दिखाई दे सकते हैं. तो आज हम आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के बार में बताएंगे. जो टीम इंडिया के सुपर स्टार बन सकते हैं.

1- मुशीर खान

Duleep Trophy 2024

स्पिन ऑलराउंडर मुशीर खान 2024 दिलीप ट्रॉफी में इंडिया-बी के लिए खेल रहे हैं. मुशीर ने इंडिया-ए के दमदार बॉलिंग अटैक के सामने 181 रनों की शानदार पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. मुशीर की प्रतिभा को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह भविष्य में टीम इंडिया के सुपर स्टार बन सकते हैं. 19 साल के मुशीर लगातार घरेलू क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

2- अभिषेक पोरेल

 

Duleep Trophy 2024

विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल आईपीएल 2024 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सुर्खियों में आए थे. वह दिलीप ट्रॉफी में इंडिया-सी टीम का हिस्सा हैं. पहले राउंड के मैच में पोरेल ने 34 और नाबाद 35 रनों की पारी खेली. भविष्य में पोरेल टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज बन सकते हैं.

3- तनुष कोटियान

Duleep Trophy 2024

स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियान बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. वह जितनी शानदार गेंदबाजी करते हैं. उतने ही अद्भुत बल्लेबाज भी हैं. कोटियान एक परिपक्व ऑलराउंडर हैं. वह आने वाले समय में टीम इंडिया में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं. दिलीप ट्रॉफी में कोटियान इंडिया-ए की टीम का हिस्सा हैं.

4- हर्षित राणा

Duleep Trophy 2024

तेज गेंदबाज हर्षित राणा गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं. आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद हर्षित राणा को वाइट बॉल फॉर्मेट में देश के लिए खेलने का मौका मिल चुका है. दिलीप ट्रॉफी में हर्षित राणा इंडिया-डी के लिए खेल रहे हैं. पहले राउंड के मैच में उन्होंने चार विकेट झटके. ख़बरें हैं कि हर्षित राणा इसी साल टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू कर सकते हैं.

5- यश दयाल

Duleep Trophy 2024

लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल आईपीएल में अपनी प्रतिभा का नूमना पेश कर चुके हैं. हालांकि, रेड बॉल फॉर्मेट में यश दयाल और भी ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं. 2024 दिलीप ट्रॉफी में यूपी के यश दयाल इंडिया-बी की टीम का हिस्सा हैं. पहले राउंड के मैच में यश ने चार विकेट झटके हैं. यश भी भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं.

Also Read: AFG vs NZ: नोएडा के इस नए स्टेडियम में खेला जाएगा अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का मैच, जानें मैदान से जुड़े रोचक फैक्ट्स

Get real time updates directly on you device, subscribe now.