इन 4 वजहों से बाजार में जोरदार तेजी, Sensex 900 अंक भागा; Nifty 22,750 के पार

Share Market Update : वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 मंगलवार (18 मार्च) को जोरदार देखने को मिली। फाइनेंशियल और मेटल सेक्टर के स्टॉक्स में जमकर खरीदारी तथा चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर आशावाद से एशियाई बाजारों में बढ़त आई और इसका असर घरेलू मार्केट पर भी पड़ा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज जोरदार तेजी के साथ 74,608 पर खुला। जबकि सोमवार को यह 74,169 पर बंद हुआ था। दोपहर 12:30 बजे सेंसेक्स 808.42 अंक या 1.09% उछलकर 74,978.37 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी मजबूती के साथ खुला। दोपहर 12:30 बजे यह 253.80 अंक या 1.13% की बढ़त लेकर 22,762.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार में 18 मार्च को तेजी की वजह ?
1. घरेलू शेयर बाजार में उचित वैल्यूएशन के कारण खरीदारी देखी जा रही है। खासकर हालिया करेक्शन के बाद बड़ी पूंजी वाले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 का मौजूदा पीई (प्राइस-इनकम रेश्यो) 20 पर है, जो तीन महीने के निचले स्तर के करीब है।
2. इसके अलावा हालिया मेक्रोइकोनॉमिक्स स्थिति ने वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही से कंपनियों के आय में सुधार की उम्मीदें बढ़ा दी हैं, जो बाजार की धारणा को प्रभावित कर रही है।
3. महंगाई के भारतीय रिजर्व बैंक के 4 प्रतिशत के लक्ष्य स्तर से नीचे आने के साथ उम्मीदें बढ़ गई हैं कि केंद्रीय बैंक ग्रोथ को समर्थन देने पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकता है तथा वर्तमान चक्र में बेंचमार्क नीति दरों में उल्लेखनीय कटौती कर सकता है।
4. ट्रम्प के टैरिफ निश्चित रूप से चिंता का विषय हैं, लेकिन भारतीय निवेशक इसके हल्के प्रभाव की संभावना को भी ध्यान में रख रहे हैं।
FIIs की बिकवाली जारी
विदेशी निवेशकों की बिकवाली (FIIs) मार्च महीने में अब तक नेट सेलर बने हुए हैं। उन्होंने सोमवार (17 मार्च) को 4,488.45 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। हालांकि, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने उसी दिन 6,000.60 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदकर इसकी भरपाई की।