Sir Garfield Sobers Trophy: इन 4 खिलाड़ियों के बीच ‘ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ की टक्कर, लिस्ट में एक भारतीय
Sir Garfield Sobers Trophy: सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए 4 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन 4 खिलाड़ियों में भारत का भी एक खिलाड़ी शामिल है.
दरअसल, ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड के लिए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है. जसप्रीत बुमराह के अलावा इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
इस साल इन खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा पेश किया है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि किस खिलाड़ी को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा जाता है?
जसप्रीत बुमराह को मिलेगा क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड?
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 टाइटल जीता है. भारतीय टीम की वर्ल्ड कप जीत में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह ने 15 विकेट लिए हैं. टेस्ट फॉर्मेट के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया.
बहरहाल, अब इस दिग्गज तेज गेंदबाज को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. इससे पहले जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस तरह जसप्रीत बुमराह को आईसीसी के 2 बड़े अवॉर्ड से नवाजा जा सकता है.
ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक जसप्रीत बुमराह ने 4 मैचों में 12.83 की एवरेज से 30 बल्लेबाजों को आउट किया है.
इस समय जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर काबिज हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो अब तक 44 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 2.76 की इकॉनमी और 19.43 की एवरेज से 203 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
Also Read: Rohit Sharma Retirement: इस दिन करियर का आखिरी मैच खेलेंगे रोहित शर्मा! सामने आई बड़ी खबर