RCB vs SRH: RCB को ऐतिहासिक जीत दिला सकते थे ये 4 बल्लेबाज, नाकामी बनी हार की वजह

RCB vs SRH: आईपीएल के इतिहास का सबसे हाई स्कोरिंग मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 262 रन ही बना सकी.

RCB vs SRH

हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के जड़े. लेकिन अपनी टीम की हार को टाल नहीं सके.

सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया 287 रनों का रिकॉर्ड स्कोर

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों पर 102 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 8 छक्के जड़े.

RCB vs SRH

हेनरी क्लासेन ने 31 गेंदों पर 67 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि एडन मारक्रम ने 17 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया. वहीं, अब्दुल समद ने 10 गेंदों पर 37 रन बना डाले. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि रीस टॉपली को 1 कामयाबी मिली.

कार्तिक जैसी दिलेरी दिखाते बल्लेबाज तो परिणाम होते अलग

दरअसल, दिनेश कार्तिक के अलावा फाफ डु प्लेसी ने 28 गेंदों पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. साथ ही विराट कोहली ने 20 गेंदों पर 42 रनों की तेज पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा.

RCB vs SRH

लेकिन अगर बाकी बल्लेबाजों का साथ मिला होता तो पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद 287 रन बनाने के बावजूद हार सकती थी. जिस वक्त दिनेश कार्तिक खेल रहे थे, उस समय अनुज रावत ने 9 गेंदों पर 8 रन बनाए. इसी तरह रजत पाटीदार 5 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने. जबकि महिपाल लोमरोर ने 11 गेंदों पर 19 रनों का योगदान दिया. विल जैक्स 4 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए.

Also Read: T20 World Cup: राहुल द्रविड़ और अजीत अगरकर से मिले रोहित शर्मा, क्या कट जाएगा पांड्या का पत्ता?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.