Head Coach Of India: गौतम गंभीर के सामने ये 16 इम्तिहान, अगर फेल हुए तो हो जाएगी छुट्टी!

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय टीम के नए हेड कोच और पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. दरअसल, गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे से अपने अभियान की शुरुआत की थी.

Gautam Gambhir

इस दौरे पर भारतीय टीम को टी20 सीरीज में जीत मिली थी. लेकिन वनडे सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में गौतम गंभीर के लिए आने वाली सीरीज काफी अहम रहने वाली है.

दरअसल, हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का भी ऐलान हो गया है. इसका मतलब ये है कि टीम इंडिया का लगभग 1 साल का शेड्यूल तय हो गया है. इस दौरान टीम इंडिया को कुल 16 टेस्ट मैच खेलने हैं.

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से होगी गंभीर के इम्तिहान की शुरुआत

Gautam Gambhir

टीम इंडिया इस समय लंबे ब्रेक पर है. लेकिन इसके बाद उसे एक से बढ़कर एक इम्तिहान का सामना करना है. टीम इंडिया की अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ होगी। जो टेस्ट सीरीज होगी और भारत में ही खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच होंगे. सीरीज का पहला मैच 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई और दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर में होगा.

बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड से भिड़ंत

Gautam Gambhir

बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में 16 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट पुणे में 24 से 28 अक्टूबर तक होगा. वहीं, तीसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई में 1 से 5 नवंबर तक खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया में गंभीर का सबसे बड़ा इम्तिहान

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर का सबसे बड़ा इम्तिहान इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया में होगा, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जाएगी. इसमें एक डे नाइट टेस्ट मैच भी शामिल है. इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. जो अगले साल की शुरुआत तक खेली जाएगी. इस दौरान टीम इंडिया पर्थ, एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी के मैदानों में खेलने उतरेगी.

इंग्लैंड दौरे पर भी जाएगी टीम इंडिया

Gautam Gambhir

टीम इंडिया अगले साल अपनी पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के घर में खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में 20 जून से खेला जाएगा. वहीं, आखिरी टेस्ट 31 जुलाई को होगा.

इस दौरान टीम इंडिया बर्मिंघम, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में भी खेलने उतरेगी. वहीं, टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंची है, तो इस सीरीज से पहले ये फाइनल मैच भी होगा.

Also Read: IND vs ENG Schedule: BCCI ने जारी किया शेड्यूल, टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.