‘इंतजार करें…जनता की अदालत में होंगे दो-दो हाथ’, केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर पलटवार
UP Politics: यूपी उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव चुनाव का इंतजार करें। इस बार मिल्कीपुर में कमल खिलाएंगे।
बता दें कि मंगलवार शाम को चुनाव आयोग ने यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से ही सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। वार-पलटवार को दौर भी जोरों पर है। इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने मंगलवार देर शाम ट्वीट किया था कि जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है। अब इस पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य का पलटवार सामने आया है।
डिप्टी सीएम ने किया ये दावा
केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव का इंतजार करें, 2017 में हम मिल्कीपुर जीते थे, 2022 में थोड़े अंतर से हार गए थे। इस बार फिर से कमल खिलाएंगे। जनता की अदालत में 2-2 हाथ होंगे। नतीजा हमारे पक्ष में आएगा। इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि बीजेपी दोनों राज्यों में सरकार बनाएगी और हम कमल खिलाने का काम करेंगे।
तो वहीं ईवीएम के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्षी दल जब चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम सही है, जब हारते हैं तो मशीन खराब हो जाती है। ये दोहरा चरित्र देश को अस्वीकार है।
गौरतलब हो कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। बीजेपी के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने अपनी याचिका वापस लेने का ऐलान किया है। उन्होंने 2 साल पहले सपा सांसद अवधेश प्रसाद के खिलाफ लखनऊ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसकी वजह से मिल्कीपुर चुनाव की तारीफ घोषित नहीं हुई थी।
Also Read: Lakhimpur Kheri: भाजपा विधायक थप्पड़ कांड पर पुलिस का एक्शन, अवधेश सिंह समेत 40 पर FIR दर्ज