OTT और थिएटर में इस हफ्ते मचेगा धमाल! ‘केसरी चैप्टर 2’ से ‘खौफ’ तक रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज

Sandesh Wahak Digital Desk: इस शुक्रवार यानी 18 अप्रैल 2025 को मनोरंजन की दुनिया में जबरदस्त धमाका होने वाला है। एक तरफ जहां अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, वहीं दूसरी ओर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कई नई और दिलचस्प फिल्में-सीरीज दर्शकों का इंतजार कर रही हैं।
‘केसरी: चैप्टर 2’
इस हफ्ते की सबसे बड़ी रिलीज अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन स्टारर फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को दर्शाएगी और 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय एक बार फिर देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आएंगे।
‘खौफ’
ओटीटी प्रेमियों के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो पर ‘खौफ’ नामक हॉरर वेब सीरीज स्ट्रीम होगी। रजत कपूर, चुम दरंग और रिया शुक्ला जैसे कलाकारों से सजी यह सीरीज एक हॉस्टल रूम की डरावनी कहानी पर आधारित है, जिसमें अलौकिक शक्तियों का राज छिपा है।
‘लॉगआउट’
इरफान खान के बेटे बाबिल खान की फिल्म ‘लॉगआउट’ भी 18 अप्रैल को जी5 पर रिलीज हो रही है। यह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की कहानी है, जो अपने मोबाइल फोन के खो जाने के बाद जिंदगी के कठिन दौर से गुजरता है।
‘ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग: अमेरिकन टेरर’
नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे रही है एक जबरदस्त डॉक्यूमेंट्री ‘ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग: अमेरिकन टेरर’, जो 1995 में हुए अमेरिका के भीषण बम धमाके पर आधारित है। यह डॉक्यूमेंट्री उस दिल दहला देने वाली घटना की पूरी पड़ताल करती है।
‘डेविड’
मलयालम फिल्म ‘डेविड’ भी इस हफ्ते जी5 पर रिलीज होगी। यह फिल्म एक बाउंसर और तुर्की बॉक्सर के बीच मुकाबले की कहानी बयां करती है, जिसमें जुनून और जज्बे की झलक मिलती है। बता दे, इस हफ्ते के ये सभी रिलीज दर्शकों को रोमांच, सस्पेंस और देशभक्ति से भरपूर मनोरंजन देने के लिए तैयार हैं।
Also Read: सलमान खान को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, वर्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला