2026 में पर होगा बड़ा क्लैश! यश की ‘टॉक्सिक’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ होगी आमने-सामने

Sandesh Wahak Digital Desk: साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब खुद यश ने इसका खुलासा कर दिया है। खास बात यह है कि 2026 की ईद पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा, क्योंकि यश की ‘टॉक्सिक’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ आमने-सामने होंगी।
यश की ‘टॉक्सिक’ की रिलीज डेट फाइनल
यश ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘टॉक्सिक’ का एक नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया। इस पोस्टर के मुताबिक, ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यश के इस ऐलान के बाद उनके फैंस बेहद उत्साहित हो गए हैं। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है, जिसमें यश का बिल्कुल नया अवतार देखने को मिलेगा।
संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ भी होगी रिलीज
यश की फिल्म के ठीक अगले दिन यानी 20 मार्च 2026 को संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ भी रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। भंसाली की फिल्मों का ग्रैंड विजन और सिनेमैटिक एक्सपीरियंस दर्शकों को हमेशा आकर्षित करता है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
ईद पर होगा बॉक्स ऑफिस का महासंग्राम
इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट में सिर्फ एक दिन का अंतर है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। यश की ‘केजीएफ’ सीरीज के बाद उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त बढ़ी है, वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्में हमेशा दर्शकों को लुभाती रही हैं। ऐसे में इन दोनों बड़े प्रोजेक्ट्स का आमना-सामना निश्चित रूप से दर्शकों के लिए ट्रीट होगा। अब देखना यह होगा कि ‘टॉक्सिक’ और ‘लव एंड वॉर’ में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है।