फराह खान के ‘छपरी’ बयान पर मचा बवाल, होली पर टिप्पणी को लेकर लोगों ने जमकर लगाई क्लास !

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में दिए गए एक बयान को लेकर वह आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। हाल ही में शो के एक एपिसोड में फराह खान ने होली को ‘छपरी लोगों का पसंदीदा त्योहार’ बता दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। इस विवादित टिप्पणी का वीडियो वायरल होते ही फराह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं और उन्हें माफी मांगने की सलाह दी जाने लगी।

फराह खान ने क्या कहा?

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के हालिया एपिसोड में शो की होस्ट फराह खान, प्रतिभागी गौरव खन्ना के साथ बातचीत कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने कैमरे की ओर मुड़ते हुए कहा, “छपरी लोगों का पसंदीदा त्योहार होता है होली।” इस टिप्पणी के बाद दर्शकों में गुस्सा भर गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने फराह खान को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर आया बवंडर

जैसे ही फराह का यह बयान वायरल हुआ, लोगों ने उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी। कमाल आर खान (KRK) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “फराह खान ने उन लोगों को ‘छपरी’ कहा, जो होली मनाते हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “तो क्या शाहरुख खान भी छपरी हैं? क्योंकि वह भी हर साल अपने बंगले पर होली मनाते हैं।” बता दे, कुछ यूजर्स ने फराह खान की इस टिप्पणी पर कार्यवाई की मांग भी कर डाली।

फराह के समर्थन में भी आए लोग

हालांकि, कुछ लोगों ने फराह खान का बचाव भी किया। एक यूजर ने लिखा, “फराह ने यह नहीं कहा कि होली खेलने वाले सभी लोग छपरी हैं, बल्कि उन्होंने यह बताया कि कुछ लोग इस त्योहार पर उपद्रव मचाते हैं।”

अब तक फराह खान ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के जज रणवीर बरार और विकास खन्ना भी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

Also Read: Chahal and Dhanashree: युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों के बीच बोल गई धनश्री वर्मा ! पोस्ट वायरल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.