आज शेयर बाजार में दिखी तेजी, त्यौहार में चमक रहा बाजार
Sandesh Wahak Digital Desk: शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है, जहाँ सेंसेक्स में करीब 300 अंक की तेजी के साथ 65,370 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 85 अंकों की तेजी देखी जा रही है, वहीं यह 19,430 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखी जा रही है। वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) में 5% की मजबूती के साथ अपर सर्किट लग गया, अब JFS का भाव NSE पर 231.25 पहुंच गया है।
इसके साथ ही ग्लोबल एनर्जी एफिशिएंसी सॉल्यूशंस कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज ओपन हो गया है। वहीं इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 490.78 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके साथ ही रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 30 अगस्त से 1 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। जहाँ 11 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
वहीं इससे पहले कल यानी मंगलवार (29 अगस्त) को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 79 अंक की तेजी के साथ 65,075 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में 36 अंक की तेजी थी, यह 19,342 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली थी।
Also Read: महंगी नहीं होगी आपकी थाली, सरकार ने उठाये यह बेहतरीन कदम