शेयर बाजार में आज दिखी तेजी, सेंसेक्स 73 अंक बढ़कर 66,082 पर खुला
Sandesh Wahak Digital Desk: शेयर बाजार में आज यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 73 अंक बढ़कर के साथ 66,082 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में 4 अंकों की तेजी रही, यह 19,678 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिल रही है।
दूसरी ओर आज से JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड ओपन हो गए हैं, जहाँ SW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹2,800 करोड़ जुटाना चाहती है। वहीं अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹640 करोड़ जुटाना चाहती है। वहीं कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹113-₹119 तय किया है।
जहाँ रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 126 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹119 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,994 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं यह 100% फ्रेश इश्यू होगा, जिसके लिए कंपनी 235,294,118 शेयर इश्यू करेगी।
इसके लिए रिटेल निवेशक इस IPO के लिए आज से 27 सितंबर तक अप्लाय कर सकते हैं। वहीं JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1638 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹194,922 खर्च करने होंगे।
Also Read: खत्म हो रही MF निवेशकों और डीमैट खाताधारकों के लिए उत्तराधिकारी नामित करने की समयसीमा