शेयर बाजार में दिखी आज तेजी, सेंसेक्स इतने अंक उछला
Sandesh Wahak Digital Desk: शेयर बाजार में आज मामूली तेजी देखने को मिली है, जहाँ सेंसेक्स 152 अंक की तेजी के साथ 65,780 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में करीब 46 अंकों की तेजी देखने को मिली, यह 19,574 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली, वहीं विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया का शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट हुआ।
BSE पर इसकी 163.30 रुपए के भाव पर एंट्री हुई यानी IPO निवेशकों को 65% लिस्टिंग गेन मिला, वहीं बाद में यह थोड़ा नीचे आया और 144.80 रुपए पर बंद हुआ यानी कि IPO निवेशक अभी 46.26% मुनाफे में हैं। वहीं NSE पर कंपनी का शेयर 66.66% प्रीमियम के साथ 165 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।
इसके पहले कंपनी का IPO 87 गुना से अधिक भरा था और IPO निवेशकों को 99 रुपए के भाव पर शेयर जारी हुए थे। वहीं इस हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए तीन IPO ओपन होंगे, जिसमें रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड, जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड और EMS लिमिटेड शामिल हैं। इसमें रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग का IPO आज से निवेश के लिए खुल गया है।
Also Read: यूपीआई से अब झट से मिलेगा लोन, RBI ने किया यह अहम ऐलान