VIDEO: प्रयागराज में संतों के बीच खूब चले लात-घूंसे, भूमि आवंटन को लेकर हुआ विवाद
Sandesh Wahak Digital Desk: कुम्भ मेले में विभिन्न अखाड़ों को जमीन आबंटन पर विचार के लिए बृहस्पतिवार दोपहर बुलाई गई बैठक में अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों के बीच हाथापाई हो गई।
प्रतिनिधियों के मुताबिक, एक संत द्वारा अखाड़ा परिषद के सभी अध्यक्षों (पूर्व और वर्तमान) को कथित तौर पर अपशब्द कहने के बाद यह घटना हुई।
एक अखाड़े के प्रतिनिधि ने बताया कि बैठक शुरू होने से पहले निरंजनी अखाड़ा के राजेंद्र पुरी, अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि, बड़ा उदासीन अखाड़ा के दुर्गादास सहित विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधि बैठक कक्ष में उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि तभी पंच निर्मोही अनी अखाड़ा के महंत राजेंद्र दास ने किसी बात पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्षों (पूर्व और वर्तमान) के बारे में अपशब्द कहे जिससे दूसरे अखाड़े के प्रतिनिधि क्रोधित हो गए और हाथापाई घटना हो गई।
उन्होंने बताया कि मेला प्रशासन के अधिकारियों के हस्तक्षेप से स्थिति संभल गई और कई संत मेला क्षेत्र में जमीन देखने के लिए रवाना हो गए।
Also Read: गोंडा में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल