सलमान खान पर हमला करने की थी साजिश, पकड़े गए लॉरेंस गैंग के सदस्य
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नाहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है। बता दें आरोपियों ने फार्म हाउस और कई जगहों की रेकी की थी, वहीं इन लोगों को सलमान खान पर Ak- 47 सहित कई अन्य हथियारों से फायरिंग करने का आदेश मिला था।
पुलिस ने कई वीडियो आरोपियों के मोबाइल से बरामद किए हैं। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि अजय कश्यप पाकिस्तान में डोगा नामक एक व्यक्ति के संपर्क में था, जो एम-16, एके-47 और एके-92 खरीदने के लिए काम करता है।
Also Read : Lok Sabha Elections: बंगाल में मतदान के दौरान बवाल, गुस्साई भीड़ ने तालाब में फेंकी EVM मशीन