IPL 2024 के शेड्यूल पर अभी सस्पेंस, इस तारीख को हो सकता है ऑक्शन
IPL 2024 : आईपीएल 2024 का सीजन अभी दूर है, जहां इसके पहले भारतीय टीम को काफी मुकाबले खेलने हैं। वहीं पिछले दिनों जब सभी 10 टीमों ने अपने अपने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी की तो एक बार फिर से इसका माहौल बन गया। दूसरी ओर टीमों ने उन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है, जो अगले साल होने वाले आईपीएल में भी उनकी ही टीम से खेलेगे।
लेकिन वहीं अब सवाल यह है कि आईपीएल का पूरा शेड्यूल कब आएगा और बीसीसीआई की ओर से इसे कब जारी किया जाएगा। आईपीएल अगले साल के मार्च के आखिर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है, जहां अगले साल ही देशभर में लोकसभा चुनाव होंगे, इस बीच जब चुनाव आयोग चुनाव तारीखों का ऐलान कर देगा, उसके बाद ही आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।
इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि पूरा आईपीएल भारत में ही होगा, फिर इसका कुछ हिस्सा विदेश में भी होगा, इसका फैसला चुनाव की तारीखों के बाद ही लिया जाएगा। ऐसे में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल नहीं चाहती है कि आईपीएल का शेड्यूल और चुनाव की तारीखें आपस में टकराएं। इसलिए यह फैसला किया गया है, इसके पहले साल 2009 में चुनाव के कारण ही पूरा आईपीएल देश के बाहर हुआ था, वहीं साल 2014 में आधा आईपीएल तो भारत में हुआ लेकिन कुछ मुकाबले बाहर भी खेले गए थे।
Also Read : T20 WC 2024: पांच अफ्रीकी देशों सहित 20 टीमों ने किया क्वॉलिफाइ, जिम्बाब्वे लगातार दूसरी बार चूका