‘ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं…’ अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार रविवार को शपथ लेने वाले हैं। इससे पहले मोदी कैबिनेट में मंत्री पद की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जोरदार तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं…अधर में जो है अटकी हुई वो तो कोई ‘सरकार’ नहीं’।

बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जहां सपा के 37 सीटें मिले। इसके सहयोगी कांग्रेस को छह सीटें मिलीं। जबकि बीजेपी के खाते में 33 सीटें आईं।

सपा संसदीय दल की बैठक में शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि हम अब देश में तीसरे नंबर की पार्टी बन गए हैं। इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। हम लोकसभा में जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे। लोकसभा चुनाव के परिणाम ने सांप्रदायिकता को सदैव के लिए महत्वहीन कर दिया है। अब हमें वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करनी होगी।

Also Read: Modi Cabinet 3.0: UP से ये नेता बन सकते हैं NDA सरकार में मंत्री, इनको किया गया फोन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.