UP News: ‘राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़े तो कोई समस्या नहीं…’, अयोध्या पहुंचे CM योगी ने विरोधियों पर किए प्रहार

UP News: अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज सदन में आयोजित कल्चरल प्रोग्राम में बड़ा बयान दिया. जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है.

CM Yogi Adityanath

दरअसल, सीएम योगी ने कहा कि हमारी तीन पीढ़ियों ने श्रीराम जन्मभूमि के लिए संघर्ष किया. हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं. अगर राम मंदिर के लिए सत्ता गंवानी भी पड़ी तो कोई समस्या नहीं है. मुख्यमंत्री के इस से चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है.

आपको बता दें कि आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने रामलला के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इसके अलावा, हनुमानगढ़ी में भी दर्शन किए. सीएम योगी का अयोध्या में करीब 5 घंटे का कार्यक्रम था, जिसमें समीक्षा बैठक और अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा शामिल थी.

CM Yogi Adityanath

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हम लोगों ने 2017 में जब अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन को आगे बढ़ाया था. हमारे मन में एक ही बात थी कि कैसे भी हो अयोध्या को उसकी पहचान मिलनी चाहिए, अयोध्या को वो सम्मान मिलना चाहिए, जिसकी वह हकदार है. आप देख रहे होंगे दीपावली के एक दिन पहले अयोध्या का दीपोत्सव एक फेस्टिवल बन गया है, समाज का एक पर्व बन गया है.

बकौल सीएम योगी- एक वर्ग ऐसा था जो कहता था कि मुख्यमंत्री के रूप में अयोध्या जाने से विवाद खड़ा होगा. हमने कहा विवाद खड़ा होता तो होने दीजिए लेकिन अयोध्या के बारे में कुछ सोचने की आवश्यकता है. एक वर्ग ऐसा भी था जिसने कहा कि आप जाएंगे फिर राम मंदिर की बात होगी तो मैंने कहा कौन हम सत्ता के लिए आए हैं, राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि श्री अयोध्या धाम भारत के सनातन धर्म की आधार भूमि है, सप्तपुरियों में प्रथम है. अयोध्या लिटरेचर फेस्टिवल के शुभारंभ अवसर पर मैंने यहां स्थित राज सदन पैलेस में आयोजित ‘Timeless Ayodhya: Literature & Arts Festival’ कार्यक्रम में सहभाग किया.

रामायण दुनिया का पहला महाकाव्य बना और आमजन में इतना लोकप्रिय हुआ कि भारत समेत विश्व की विभिन्न भाषाओं में लोगों के हृदय को छू रहा है.

Also Read: UP News: गैंगस्टर एक्ट में बंद अब्बास अंसारी 2 साल 8 महीने बाद जेल से रिहा, SC से मिली जमानत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.