‘लूट की कोई नहीं सीमा, महंगाई ने छीना जीवन बीमा’, मोदी सरकार पर भड़के खड़गे
Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर महंगाई को मुद्दो पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लूट की कोई सीमा नहीं, महंगाई ने छीना जीवन बीमा।
लूट की कोई नहीं सीमा, महँगाई ने छीना जीवन बीमा!
मोदी सरकार की मुनाफ़ाख़ोरी की नीति के चलते एक आम परिवार का घर चलाना मुश्किल हो चला है।
जानलेवा महँगाई का परिणाम यह है कि ज़रूरी जीवन बीमा भी लोग सरेंडर करने पर मजबूर हो गये हैं। पिछले 5 सालों में 47% लोगों ने जीवन बीमा पॉलिसी… pic.twitter.com/pD2hOmZ6w0
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 12, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया कि ‘मोदी सरकार की मुनाफ़ाख़ोरी की नीति के चलते एक आम परिवार का घर चलाना मुश्किल हो चला है। जानलेवा महंगाई का परिणाम यह है कि ज़रूरी जीवन बीमा भी लोग सरेंडर करने पर मजबूर हो गये हैं। पिछले 5 सालों में 47% लोगों ने जीवन बीमा पॉलिसी लौटा दी है’।
अब जब G-20 की बैठक ख़त्म हो गई है, मोदी सरकार को घरेलु मुद्दों पर अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए।
🔹महँगाई : अगस्त में एक आम खाने की थाली का दाम 24% बढ़ गया है।
🔹बेरोज़गारी: देश में बेरोज़गारी दर 8% है। युवाओं का भविष्य अंधकारमय है।
🔹घोटाले: मोदी सरकार के कुशासन में…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 11, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी सच्चाई पर पर्दा डालने की पुरज़ोर कोशिश कर रहें हैं। लेकिन जनता मोदी सरकार के ध्यान भटकाने वाले मुद्दों के बजाय सच सुनना और देखना चाहती है।
तो वहीं जी20 बैठक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बैठक तो अब खत्म हो गई। मोदी सरकार को घरेलू मुद्दों पर अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए। अगस्त में एक आम खाने की थाली का दाम 24% बढ़ गया है। देश में बेरोज़गारी दर 8% है। युवाओं का भविष्य अंधकारमय है।
Also Read : सनातन धर्म विवाद: विपक्षी गठबंधन पर बीजेपी नेता का वार, राहुल और सोनिया की चुप्पी…