Income Tax Return फाइल करने में कर दी है देर, जानिए यह बड़ा अपडेट
Sandesh Wahak Digital Desk: आईटीआर दाखिल करने की लास्ट डेट वर्ष 2023-24 के लिए बढ़ाने को लेकर एक नयी जानकारी सामने आयी है। जानकारी के अनुसार साल 2023-24 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।
वहीं जिन टैक्सपेयर्स के खातों को ऑडिट करने की आवश्यकता नहीं है, उनके लिए वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। दूसरी ओर इस साल आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है, 31 दिसंबर वह तारीख है जब तक टैक्सपेयर्स लेट चार्ज के साथ विलंबित आईटीआर दाखिल कर सकते हैं।
इसके साथ ही 31 जुलाई तक आईटीआर दाखिल करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। सरकार की ओर से इस वर्ष लास्ट डेट आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है, इसलिए पात्र टैक्सपेयर्स 31 जुलाई तक या उससे पहले अपना रिटर्न दाखिल करें।
Also Read: Ola Electric Bike: मार्केट में अपना जलवा बिखेरने को तैयार Ola बाइक, जल्द होगी लॉन्च