कर्नाटक में हो सकते हैं दो सीएम ! इस फॉर्मूले पर काम कर सकती है कांग्रेस
Sandesh Wahak Digital Desk : कर्नाटक में इन दिनों कांग्रेस की जीत के बाद सीएम चुना जाना है, जिसको लेकर खासी गहमागहमी है। जानकारी के अनुसार पार्टी ने इसका हल खोज लिया है, जहाँ कर्नाटक में पहले 2 वर्षों तक सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बनेंगे और इस दौरान डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री रहेंगे।
ठीक इसके बाद शिवकुमार को सीएम पद सौंप दिया जाएगा। इसके साथ ही शिवकुमार जब उपमुख्यमंत्री होंगे तब उनके पास 2 अहम मंत्रालय भी रहेंगे। वहीं इस फार्मूले पर पार्टी के विधायक दल की बैठक में चर्चा की जाएगी और उसके बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा, वहीं 2 दिनों में सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा और शपथ ग्रहण समारोह 18 मई को किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस समारोह में सीएम और डिप्टी सीएम समेत कैबिनेट के कई मंत्री भी शपथ लेंगे।
जानकारी के अनुसार परमेश्वर, बीके हरिप्रसाद, एमबी पाटिल, आरवी देशपांडे, कृष्णा बायरे गौड़ा, रामलिंगा रेड्डी, केजे जॉर्ज, प्रियांक खड़गे, जमीर खान, यूटी खादर, एस पाटिल, लक्ष्मी हेब्बलकर, ईश्वर खंड्रे, जारकीहोली, संतोष लाड, सलीम अहमद, एच महादेवप्पा, एचके पाटिल और दिनेश गुंडू राव मंत्रीमंडल में शामिल हो सकते हैं।
Also Read: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी, जानिए यहाँ