‘…तो योगी के मंत्री को जिंदा जला दूंगा’, मेरठ में सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने दी धमकी, FIR दर्ज
Meerut News : मेरठ नगर निगम की बोर्ड बैठक में सपा और बसपा पार्षदों के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है। कलक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे अखिलेश सरकार में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति वित्तीय विकास निगम के उपाध्यक्ष रहे मुकेश सिद्धार्थ ने खुलेआम धमकी दी कि कार्रवाई न होने पर वह योगी सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, उनके वाहन और घर को आग लगा देंगे। वह यहीं नहीं थमे, शहर को भी फूंकने की धमकी दे डाली।
मेरठ: दलित पार्षदों के पक्ष में दलितों का धरना, प्रदर्शन में पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ का विवादित बयान
मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने का दिया बयान, DM ऑफिस के बाहर दिया विवादित बयान.#Meerut #MukeshSidharth #UPNews #SomendraTomar #MeerutPolice #viralvideo pic.twitter.com/Y4TXWBxO0i
— Shailendra Singh (@Shailendra97S) January 6, 2024
मुकेश सिद्धार्थ यहीं नहीं थमे उन्होंने जिलाधिकारी और एसएसपी को बहरा कहा और उनके बच्चों के भी बहरा हो जाने की कामना की। सिद्धार्थ ने कहा कि 10 जनवरी को महापंचायत से पहले कोई कार्रवाई न हुई तो ऊर्जा राज्यमंत्री को जिंदा जला देंगे। उनका वाहन और घर तो जलाएंगे ही शहर को भी फूंक देंगे। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने से राजनीति गलियारों में हलचल मच गई। उधर सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और पार्षद कीर्ति घोपला ने वीडियो जारी कर खुद को मुकेश सिद्धार्थ की टिप्पणी से अलग कर लिया है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि भड़काऊ भाषण के मामले में सिविल लाइन थाने के दारोगा आशीष कुमार की तरफ से मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143 (गैर क़ानूनी समूह का सदस्य होना), 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153-ए (विभिन्न जाति, समूहों के बीच सद्भाव बिगाड़ना व शत्रुता को बढ़ावा देना),115 (अपराध के लिए उकसाना), 353 (लोकसेवक संगमारपीट-आपराधिक बल प्रयोग) , 505(2) (दुर्भावनापूर्ण इरादे से एक वर्ग की भावना आहत करना), 506 (आपराधिक धमकी) और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
अधिकारी के अनुसार मुकदमा दर्ज होने के बाद मुकेश सिद्धार्थ फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष व सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ का शनिवार को यहां कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान बातचीत का एक वीडियो सामने आया।
इस वीडियो में उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर की 10 जनवरी तक गिरफ्तारी नहीं होती है, तो हम उनकी गाड़ी और घर को फूंकने को लेकर कदम उठा सकते हैं।
Also Read : UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर भड़कीं मायावती, बोलीं- अपने गिरेबान में झांककर देखें सपा प्रमुख