Lucknow Crime: दिनदहाड़े अधिशासी अभियंता के फ्लैट से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
बीबीडी के गोयल अपार्टमेंट की घटना
Lucknow Crime News: बीबीडी स्थित गोयल अपार्टमेंट में चोरों ने अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार यादव के फ्लैट का ताला तोड़ कर लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। ड्यूटी से लौटने पर अभियंता को वारदात का पता चला। बीबीडी पुलिस ने घटनास्थल पर पड़ताल कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस को सीसी फुटेज मिले हैं। जिसमें नीले रंग की स्कूटी पर दो संदिग्ध नजर आए हैं।
सरोजनीनगर निवासी दिलीप कुमार यादव बाराबंकी के रामनगर में अधिशासी अभियंता हैं। पत्नी नमिता 12 अक्टूबर को बेटी वेदिका संग जानकीपुरम स्थित मायके चली गई थी। दिलीप ने बताया कि शुक्रवार को वह ड्यूटी के लिए चले गए थे। शाम को वापस आने पर उन्हें फ्लैट का ताला टूटा मिला। अंदर गए तो सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। दिलीप ने बताया कि चोरों ने 85 हजार रुपए के साथ पत्नी के जेवर चोरी किए हैं। चोरों ने बच्ची की गुल्लक तोड़ कर करीब एक हजार रुपए भी निकाल लिए। इंस्पेक्टर बीबीडी अजय कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
सीसीटीवी में कैद हुए नीली स्कूटी सवार चोर
दिलीप ने बताया कि अपार्टमेंट में सीसी कैमरे लगे हुए हैं। गेट पर गार्ड भी रहता है। इसके बाद भी चोरी की वारदात हो गई। दिलीप ने सिक्योरिटी गार्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, फुटेज चेक करने पर हरियाणा नम्बर की स्कूटी अपार्टमेंट में दाखिल होती दिखाई पड़ी है। जिस पर दो युवक बैठे है और चेहरा मास्क से ढका हुआ है। दिलीप का कहना है कि चोरों ने जेवर और रुपए बटोरेने के बाद लाल रंग के बैग में भरे थे। अपार्टमेंट से चोरों के बाहर निकलने की फुटेज में भी लाल रंग का बैग नजर आया है। जो दिलीप की बेटी वेदिका का है। पुलिस फुटेज की मदद से मामले की जांच कर रही है।
Also Read : Prayagraj Crime: अधेड़ शख्स की गोली मारकर हत्या, आरोपी मौके से फरार