UP Crime: सराफ की दुकान और कोठी में लाखों की चोरी, CCTV की मदद से पहचान में जुटी पुलिस
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के आगरा में दो जगहों पर चोरों ने दुकान और कोठी को अपना निशाना बनाया. शहर के सदर में सराफ की दुकान से दो लाख के सोने-चांदी के जेवरात समेट ले गए. न्यू आगरा में एक कोठी में परिवार ना होने पर चोरी की. वहीं, पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान में जुटी है.
चोरी की पहली वारदात रोहता के हंस गोपेश्वर धाम निवासी हेमंत कुमार वर्मा की शहजादी मंडी में विष्णु ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. बीते शनिवार की रात चोरों ने दुकान का शटर बाहर की तरफ खींच लिया. इससे सेंट्रल लाॅक लगा रहा, लेकिन शटर और फर्श के बीच जगह हो जाने से चोर अंदर प्रवेश कर गए. काउंटर में रखे दो तोले सोने के जेवरात, ढाई किलोग्राम चांदी के जेवरात और 10800 रुपये ले गए. जेवरात की कीमत करीब 2 लाख रुपये है. पड़ोसियों ने सूचना दी. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है. सदर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
चोरी की दूसरी वारदात दयालबाग स्थित जीवन ज्योति एन्क्लेव में हुई. सीता राम काॅलोनी फेज-2 निवासी कपिल मित्तल ने पुलिस को बताया कि जीवन ज्योति एन्क्लेव में ससुर सुमन चंद गर्ग की कोठी है. उनका बेटा आगरा से बाहर रहता है. ससुर बेटे के पास गए हैं. कोठी पर ताला लगा था. बीते रविवार की सुबह ससुर की काॅलोनी के अल्पेश ने फोन किया. बताया कि कोठी में चोरी हो गई है. हालात देख पता चला कि घर से चोर लाखों के जेवरात और अन्य सामान चुरा ले गए हैं. पूरी जानकारी ससुर के लौटने पर हो सकेगी. उन्होंने थाना न्यू आगरा में केस दर्ज कराया है.
Also Read: बलिया में रिश्वत लेते रजिस्ट्रार कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार, जांच शुरू