Bahraich News: कैसरगंज में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, अब प्रधान के घर से चुराया लाखों का माल
Bahraich Crime News: बहराइच जिले के कैसरगंज में चोरों का आतंक छाया हुआ है। यहां के सिदरखी गांव में बीती रात चोरों ने प्रधान के घर को निशाना बनाया। चोरों ने प्रधान के घर से लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिदरखी गांव के प्रधान राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राघव पुत्र गोकुल सिंह के घर बीती सोमवार रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित प्रधान ने बताया कि उसका परिवार रात में घर में सो रहा था। तभी अज्ञात चोरों ने घर पर धावा बोल दिया। घर में रखी नकदी, जेवरात, कपड़े समेत तमाम सामान की चोरी कर ली। प्रकरण में शिकायत स्थानीय थाने पर की गई। पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज कर ली है।
हालांकि पुलिस अधिकारी लगातार मामले के खुलासे की बात कह रहे हैं। लेकिन प्रशासन के नाक के नीचे आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है।
तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस मुकदमा तो पंजीकृत कर लेती है, लेकिन खुलासा न हो पाने की वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं। सूत्रों की माने तो उस क्षेत्र में एक माह के अंदर कई घरों में चोरी की वारदात पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रही है।
इस मामले में थाना अध्यक्ष कैसरगंज राजनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरी का खुलासा जल्द किया जाएगा।
Also Read: Mirzapur News : शार्ट सर्किट से स्कार्पियो में लगी आग, भागकर बचाई जान