दुनिया की सबसे बड़ी फूड स्टोरेज स्कीम भारत में जल्द होगी शुरू, केंद्र ने दी मंजूरी
Sandesh Wahak Digital Desk: बता दें देश में सालाना करीब 3,100 लाख टन खाद्यान्न का उत्पादन होता है, लेकिन मौजूदा क्षमता के तहत गोदामों में कुल उपज का 47 प्रतिशत तक ही रखा जा सकता है। वहीं अब जल्द ही इसकी तस्वीर बदलने वाली है, वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को सहकारी क्षेत्र में खाद्यान्न भंडारण क्षमता 700 लाख टन बढ़ाने के लिये एक लाख करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है।
इसके बाबत जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि देश में अनाज भंडारण क्षमता फिलहाल 1,450 लाख टन है, जहाँ अगले पांच साल में भंडारण क्षमता बढ़ाकर 2,150 लाख टन की जाएगी।
वहीं यह क्षमता सहकारी क्षेत्र में बढ़ेगी, आगे उन्होंने कहा कि प्रस्तावित योजना को सहकारी क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा खाद्यान्न भंडारण कार्यक्रम होगी। जिसके तहत प्रत्येक प्रखंड में 2,000 टन क्षमता के गोदाम बनाये जाएंगे।
Also Read: AISATS ने किया यह बड़ा करार, इस एयरपोर्ट पर देगी सेवाएं