UP Board के दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स का खत्म हुआ इंतज़ार, आने वाला है परीक्षा परिणाम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड 2023) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा तीन व चार अप्रैल को खत्म हो गई थी।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तीन व चार अप्रैल को खत्म हो गई थी। इसके बाद से ही लाखों परीक्षार्थी अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। यूपी बोर्ड के सूत्रों के अनुसार अगर सब कुछ तय समय के अनुसार चलता रहा तो यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम अप्रैल के मध्य में आने की उम्मीद है। यानि 15 अप्रैल के आसपास हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम (High School and Intermediate Result) जारी हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यूपी बोर्ड अपना रिकॉर्ड तोड़ेगा।
सभी परीक्षाएं चार मार्च को संपन्न हो गईं थीं। इसके बाद 18 मार्च से प्रदेश के 258 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। मूल्यांकन के काम में 1,43,933 परीक्षक लगाए गए थे। यूपी बोर्ड (UP Board) के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि ओएमआर शीट पर पहली बार हुई हाईस्कूल की 20 अंकों की परीक्षा हुई। इसका मूल्यांकन परीक्षा के दौरान ही शुरू करा दिया गया था।
फेक न्यूज पर न करें भरोसा
इस बीच कुछ शरारती तत्व छात्रों की भावनाओं का फायदा उठाते हुए गलत खबरें यानी अफवाहें फैला रहे हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ये खबर जमकर उछाली गई थी कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे आज यानी 8 अप्रैल 2023 के दिन जारी हो सकते हैं। जबकि ये सरासर गलत खबर है, नतीजे आज जारी नहीं होंगे। बोर्ड रिजल्ट रिलीज करने से पहले इसकी सूचना देता है। अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
यहां से करें चेक करें रिजल्ट
जारी होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं – upmsp.edu और upresults.nic.in। यूपी बोर्ड (UP Board) परीक्षाओं में इस साल भी बहुत बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया है। इस साल 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है। अगर अलग-अलग बात करें तो यूपी बोर्ड दसवीं में इस बार 31,16,487 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। जबकि बारहवीं में 27,69,258 छात्रों ने एग्जाम में हिस्सा लिया।