MG Comet EV का टॉप वेरिएंट हुआ 1.40 लाख रुपये सस्ता, जानिए क्या है नई कीमत?

MG Comet EV :  MG मोटर्स ने हालही में 100 पूरे करने पर कंपनी के सभी मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी ने अपने मॉडल्स की डिटेल्ड कीमतों को जारी कर दिया है।

MG Comet EV की कीमत में कंपनी ने भारी कटौती की है। सबसे ज्यादा कटौती कंपनी ने अपने ZS EV मॉडल में की है। ZS EV के शुरुवाती कीमत में तीन लाख 90 हजार रुपये की कमी देखी जा सकती है।

कंपनी ने MG Comet EV की एक्सशोरूम कीमत बेस वेरिएंट 6.99 लाख से लेकर टॉप वेरिएंट 8.58 लाख के बीच तय की है। कंपनी ने इस कटौती के दौर में Comet के एंट्री लेवल वेरिएंट पेस ट्रिम की कीमत में 99,000 रुपये की कटौती की है। जबकि टॉप वेरिएंट Plush ट्रिम की कीमत में एक लाख चालीस हजार रुपये की कटौती की है।

देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बनी MG Comet EV

ऐसे में MG Comet EV अब देश में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बन गई है। कंपनी ने Comet EV को मई 2023 में लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही कीमतों के लेकर Comet EV की आलोचना हो रही थी। एक्सपर्ट्स का तर्क था कि इतनी कीमत में कोई भी ग्राहक इलेक्ट्रिक हैचबैक की ओर जाना पसंद करेगा।

MG Comet EV का टू-डोर अवधारणा ले आउट और निर्धारित रेंज, इसको सिर्फ एक शहरी कार के तौर पर स्थापित करती है। इसके टॉप वेरिएंट की बात करें तो उसमें सभी शानदार फीचर्स मौजूद हैं।

कंपनी का दावा है कि Comet EV की सिंगल चार्ज में 230 किमी का सफर तय करेगी। ये रेंज ARAI-सर्टिफाइड है। Comet EV में कंपनी की ओर से 17.3kWh बैटरी मिलती है। कंपनी की तरफ से इसमें रियर एक्सल पर सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। ये मोटर 42hp और 110Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

ZS EV की कीमत

MG ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी जेएस ईवी के नए एंट्री-लेवल एग्जीक्यूटिव ट्रिम में सबसे ज्यादा कटौती की है। इस कार को कंपनी ने 18.98 लाख रुपये में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस की कीमत में तीन लाख 90 हजार रुपये तक की कटौती की है।

इसके अलावा मौजूदा एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो ट्रिम्स की कीमतों में कंपनी ने क्रमश 2.9 लाख रुपये, 1.02 लाख रुपये और 92,000 रुपये की कटौती की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.