अमेठी और रायबरेली सीट पर बना सस्पेंस 24-30 घंटे में खत्म हो जाएगा, कांग्रेस ने जारी किया बयान

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि अमेठी और रायबरेली सीट पर कैंडिडेट का फैसला अगले 24-30 घंटे में हो जाएगा, जहां पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने दोनों सीटों पर कैंडिडेट तय करने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दिया है। वहीं यह पूछे जाने पर कि निर्णय लेने में देरी क्यों हो रही है और क्या कांग्रेस राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मैदान में उतारने से डर रही है।

इस पर रमेश ने कहा कि कोई देरी नहीं हो रही है। क्या भाजपा ने रायबरेली में अपने उम्मीदवार की घोषणा की है? स्मृति ईरानी मौजूदा सांसद हैं कोई भी डरा हुआ नहीं है। चर्चा चल रही है, तीन मई तक का समय है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के कथित बयान- अगर कांग्रेस को नहीं तो बीजेपी को वोट दें लेकिन TMC को नहीं।

इस पर जयराम रमेश ने कहा- मैंने वीडियो नहीं देखा है और मुझे नहीं पता कि वह किस संदर्भ में यह बात कही है। वहीं उन्होंने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि 2019 में बीजेपी को जो सीटें मिली थीं, उससे बहुत ज्यादा नीचे लाना। हम TMC के साथ सीट बंटवारा नहीं कर पाए लेकिन लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन के साथ लेफ्ट और ममता बनर्जी साथ हैं।

Also Read : Lok Sabha Election 2024: ‘TMC से अच्छा BJP को दे दो वोट’, बोले अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.