महीने के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में दिखी तेजी, धीरे-धीरे चढ़ रहा बाजार
Sandesh Wahak Digital Desk: महीने के पहले कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है, वहीं सेंसेक्स करीब 110 अंक की तेजी के साथ 64,940 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर निफ्टी में 50 अंक की तेजी देखने को मिल रही है, जहाँ यह 19,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इसके साथ ही सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है, बता दें ग्लोबल एनर्जी एफिशिएंसी सॉल्यूशंस कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के IPO में अप्लाय करने का आज आखिरी दिन है। वहीं इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 490.78 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है, इसके साथ ही 11 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
वहीं कंपनी का IPO दूसरे दिन तक 2.46 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जहाँ रिटेल इनवेस्टर्स की कैटेगरी में यह IPO 2.79 गुना, QIB कैटेगरी में 0.22 गुना और NII कैटेगरी में 4.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके पहले गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी, जहाँ सेंसेक्स 255 अंक की गिरावट के साथ 64,831 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं निफ्टी में 93 अंक की गिरावट देखने को मिली थी, यह 19,253 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिली थी।
Also Read: आज शेयर बाजार में दिखी तेजी, त्यौहार में चमक रहा बाजार