‘औरों में कहां दम था’ का गाना ‘जहां से चले’ हुआ रिलीज, एम एम क्रीम ने किया कंपोज

निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म ‘औरों में कहां दम था‘ का नया गाना ‘जहां से चले’ रिलीज हो गया है। इस गाने को ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता एम एम कीरावणी उर्फ एम एम क्रीम ने कंपोज किया है। गाना वसुधा और कृष्णा की प्रेम कहानी को बखूबी दर्शाता है, जो अजय देवगन और तब्बू द्वारा निभाए गए किरदार हैं।

अजय देवगन और तब्बू स्टारर इस फिल्म में दोनों की शानदार केमिस्ट्री एक बार फिर देखने को मिलेगी। ‘जहां से चले’ गाने में 23 सालों के लंबे इंतजार के बाद दो बिछड़े प्रेमियों के पुनर्मिलन की कहानी है। गाने को सुनिधि चौहान और जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है, और इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।

‘औरों में कहां दम था’ एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय और तब्बू के अलावा जिम्मी शेरगिल, सई मांजरेकर, और शांतनु माहेश्वरी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और इसके गाने ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। इस गाने में कृष्णा और वसुधा के बिछड़ने और मिलन के पल को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है, जो दर्शकों को भावुक करने के साथ-साथ रोमांचित भी करेगा। ‘जहां से चले’ गाना अब विभिन्न म्यूजिक प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और इस गाने ने फिल्म की चर्चा को और भी बढ़ा दिया है। नीरज पांडे के निर्देशन और एम एम क्रीम के संगीत ने इस फिल्म को साल की बहुचर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया है।

Also Read: राघव जुयाल की ‘किल’ में धमाकेदार परफॉर्मेंस पर विक्की कौशल ने की तारीफ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.