अजय राय के बयान पर सत्तापक्ष हुआ हावी, महागठबंधन को लेकर पूछी यह बात

Sandesh Wahak Digital Desk:  यूपी के नए कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का एक बड़ा बयान सामने आया है, जहाँ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यूपी की सभी 80 सीट पर चुनाव लड़ने का दावा किया है। वहीं उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, वहीं अजय राय के इस बयान पर सियासत भी शुरू हो गई है।

इसके साथ ही बीजेपी ने अजय राय के बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है, बता दें अजय राय ने कहा था कि हम राज्य की सभी 80 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर ताल ठोक सकती है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, वहीं सीटों का फैसला आला कमान ही करेगा।

दूसरी ओर अजय राय का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्षी गठबंधन इंडिया की गुरुवार और शुक्रवार को मुबई में बैठक हुई है। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान से कई सवाल भी खड़े हो गए हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि गठबंधन का हिस्सा अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी भी है और कांग्रेस तो है ही।

ऐसे में अगर कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो फिर समाजवादी पार्टी क्या करेगी? दूसरा सवाल ये कि क्या गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है ? वहीं अजय राय के बयान पर बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका मतलब केवल फोटो खिंचवाने से है।

वहीं गठबंधन के नेताओं के बीच में कोई एकता नहीं है जब कांग्रेस यूपी की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी तो फिर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा कैसे होगा। उनकी मंशा पहले से साफ है और यह गठबंधन केवल और केवल दिखावा कर रहा है।

Also Read: घोसी उपचुनाव : केशव प्रसाद मौर्य बोले 8 सितम्बर को सपा को लगेगा बहुत बड़ा धक्का

Get real time updates directly on you device, subscribe now.