राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चुक माफ़’ की रिलीज डेट हुई फाइनल, इस दिन मचाएगी धूम!

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘भूल चुक माफ़’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। इस फिल्म का टीज़र पहले ही जारी किया जा चुका था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में पहली बार राजकुमार और वामिका की जोड़ी नजर आएगी, जो रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगाने वाली है।
कैसा होगा फिल्म का प्लॉट?
करण शर्मा द्वारा निर्देशित और लिखित ‘भूल चुक माफ़’ एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसकी कहानी छोटे शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म की कहानी वाराणसी की गलियों में घूमती है, जहां राजकुमार राव ‘रंजन’ नामक किरदार में नजर आएंगे। रंजन एक निराश प्रेमी है, जो अपनी प्रेमिका ‘तितली’ को पाने के लिए सरकारी नौकरी करने का फैसला करता है। सब कुछ ठीक चलता है, लेकिन शादी से ठीक पहले एक ऐसी घटना होती है, जो उसकी पूरी दुनिया को उलट-पुलट कर देती है। यह फिल्म प्यार, भाग्य और दूसरी मौकों की मजेदार लेकिन इमोशनल कहानी कहती है।
बॉक्स ऑफिस पर मचा सकती है धमाल!
फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। मैडॉक फिल्म्स की यह इस साल की तीसरी बड़ी रिलीज़ होगी, इससे पहले ‘स्काई फोर्स’ और विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ को भी दर्शकों ने काफी सराहा था। राजकुमार राव की इस साल ‘मालिक’ और नेटफ्लिक्स की ‘टोस्टर’ भी रिलीज़ होने वाली हैं, जिससे उनकी फिल्मी स्लेट और भी मजबूत हो गई है।
क्या ‘भूल चुक माफ़’ होगी ब्लॉकबस्टर?
राजकुमार राव की फिल्मों को हमेशा ही दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ‘स्त्री’, ‘बधाई दो’ और ‘हिट’ जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर वे कॉमेडी के रंग में लौट रहे हैं। अब देखना यह होगा कि ‘भूल चुक माफ़’ बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है!
Also Read: एल्विश यादव ने मन्नारा चोपड़ा संग डेटिंग की खबरों पर किया खुलासा, कहा- ‘चक्कर चल रहा है’…