Most POTS Awards: इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीतने का रिकॉर्ड

Most Player Of The Series Awards: वनडे क्रिकेट में एक शानदार खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर ने काफी समय तक राज किया है. इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन इसी खिलाड़ी के नाम है. उनके संन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने उनके कई रिकॉर्ड्स तोड़े. लेकिन अभी भी तेंदुलकर के ऐसे कई रिकॉर्ड्स हैं. जिनके आस-पास भी कोहली नहीं हैं.

Most Player Of The Series Awards

हालांकि, वनडे क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अब कोहली के नाम ही है. इन सब के बीच आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ जीती हैं. तो आइए शुरू करते हैं…

1- सचिन तेंदुलकर (15)

Most Player Of The Series Awards

इस सूची में पहले स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने साल 1989 में भारत के लिए अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था. आखिरी बार वह साल 2012 में खेलते हुए नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने 463 मैच खेले और 108 वनडे सीरीज का हिस्सा रहे.

सचिन तेंदुलकर ने 15 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब अपने नाम किया. उनके नाम 44.83 की औसत से 18,426 रन हैं. उन्होंने 49 शतक जड़े हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200* रन है.

2- विराट कोहली (11)

Most Player Of The Series Awards

इस सूची में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं. साल 2008 में पहला वनडे मैच खेलने वाले कोहली ने अब तक 295 मैच खेले हैं. इस दौरान वह 72 वनडे सीरीज का हिस्सा रहे हैं और 11 ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं.

कोहली ने 58.18 की उम्दा औसत के साथ 13, 906 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 50 शतक और 72 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है.

3- सनथ जयसूर्या (11)

Most Player Of The Series Awards

इस सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं. उन्होंने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 1989 में खेला था. आखिरी बार यह खिलाड़ी 2011 में खेलते हुए नजर आए थे. 445 मैच के दौरान वह 111 सीरीज का हिस्सा रहे. इस दौरान वह 11 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने.

सनथ जयसूर्या 32.36 की औसत से 13,430 रन बनाने में सफल रहे थे। इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक निकले थे.

4- शॉन पोलक (9)

Most Player Of The Series Awards

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. साल 1996 से लेकर 2008 तक इस खिलाड़ी वनडे मुकाबले खेले.

इस दौरान उन्होंने 303 मैच खेले. वह 60 वनडे सीरीज का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने 9 ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब अपने नाम किया. पोलाक ने 26.45 की औसत से 3,519 रन बनाए थे. इसके अलावा 24.50 की औसत से 393 विकेट भी लिए थे.

5- क्रिस गेल (8)

Most Player Of The Series Awards

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं. वह 1999 से 2019 तक वनडे क्रिकेट मुकाबला खेले थे. इस दौरान गेल 301 मैच में अपनी टीम का हिस्सा रहे और 71 सीरीज खेली. उन्हें 8 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला था.

क्रिस गेल अपने करियर में 37.83 की औसत से 10,480 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके बल्ले से 25 शतक और 54 अर्धशतक निकले थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 215 रन है.

Also Read: Rahkeem Cornwall: 140 किलो के भारी-भरकम क्रिकेटर ने कर दिया कमाल, CPL में छा गए रहकीम कॉर्नवॉल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.