मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान का प्रतिशत बढ़ाना: सीडीओ राम्या आर

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहराइच जिले के कैसरगंज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशाल मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सीडीओ राम्या आर ने संबोधित किया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सीडीओ राम्या आर ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के साथ ही शपथ दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हर नागरिक पहले यह वादा करें कि 20 मई को होने वाले मतदान में पहले मतदान फिर जलपान करें। क्योंकि अधिक से अधिक वोटिंग परसेंटेज बढ़ने से ही हमारे अच्छे लोकतंत्र की पहचान होती है। पढ़े-लिखे सोसाइटी से लगाव रखने की निशानदेही साबित होती है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राम्या आर ने कहा कि हम सभी भारतीय का यह कर्तव्य है कि हमारा यह सारे पर्वों का महापर्व 20 मई के दिन मतदान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाएं और एक अच्छे लोकतंत्र की शुरुआत करें।

 

इस मौके पर तहसीलदार कैसरगंज विशिष्ट वर्मा, वीडीओ कैसरगंज सत्य प्रकाश पांडे, नायब तहसीलदार पीपी गिरी, सेक्रेटरी कैसरगंज ब्लॉक के सभी सेक्रेटरी सचिव सभी गांव के कोटेदार एवं प्रधानगढ़ आशा बहू आदि लोग भारी संख्या में ब्लॉक परिसर में मौजूद है।

Also Read: Gonda Politics: पहले भी आठ साल नगरपालिका में रहा प्रशासक राज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.