UP में टैक्स फ्री होगी The Kerala Story, लखनऊ में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
विवादित और बहुचर्चित बॉलीवुड फिल्म 'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी। ये घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है।
Sandesh Wahak Digital Desk: विवादित और बहुचर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘The Kerala Story’ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी। ये घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है। इसी के साथ मध्य प्रदेश के बाद विवादित फिल्म को ‘टैक्स फ्री’ करने वाला उत्तर प्रदेश दूसरा राज्य बन गया है। 12 मई यानी कि शुक्रवार को योगी मंत्रिमंडल एक साथ फिल्म देखने के लिए मौजूद रहेगी।
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
मुख्यमंत्री सचिवालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ लोक भवन में आयोजित होने वाली विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देख सकते हैं। पिछले साल यूपी के सीएम ने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करने के बाद एक विशेष स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार-स्टारर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ भी देखी थी।
The Kerala Story को पीएम मोदी का भी मिला समर्थन
आपको बता दें, यूपी बीजेपी के सचिव राघवेंद्र मिश्रा ने हाल ही में लखनऊ में 100 छात्राओं को फिल्म दिखाई थी। मध्य प्रदेश के बाद विवादित फिल्म को टैक्स फ्री करने वाला उत्तर प्रदेश दूसरा राज्य बन गया है। वहीं, फिल्म को भारतीय जनता पार्टी से समर्थन मिला है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में अपनी चुनावी रैली के दौरान इसका आह्वान भी किया। मोदी ने पिछले सप्ताह बेल्लारी में एक चुनावी रैली में कहा था कि कांग्रेस पार्टी अब फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और आतंकवादी तत्वों का समर्थन करने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब हो, पश्चिम बंगाल सरकार ने सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) पर प्रतिबंध लगा दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार का कहना है कि यह फिल्म नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है।
Also Read: बाराबंकी: दबंगों ने लगाई ढाबे में आग, लाखों रुपये का सामान खाक, FIR दर्ज