‘जेल वाला’ सीएम अब ‘बेल वाला’ सीएम बन गया, केजरीवाल की जमानत पर बोले भाजपा प्रवक्ता

Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘जेल वाला’ सीएम अब ‘बेल वाला’ सीएम बन गया है। उनकी यह टिप्पणी आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को जमानत दिए जाने के बाद आई है।

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए भाटिया ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने ‘कट्टर बेईमान’ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर आईना दिखाया है…उन्हें सशर्त जमानत मिली है…’जेल वाला’ सीएम अब ‘बेल वाला’ सीएम बन गया है।”

सीएम की नैतिकता पर उठाए सवाल

भाटिया ने केजरीवाल पर उनके पिछले बयानों के लिए हमला किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कोई राजनेता आरोपों का सामना करता है तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे क्योंकि उनमें नैतिकता की एक बूंद भी नहीं है।

भाजपा नेता ने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली की जनता की आवाज पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि उनमें नैतिकता का एक कतरा भी नहीं है। वह कहते थे कि आरोप लगने पर भी नेता को इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें – UP News : बिजलीकर्मियों की नहीं चलेगी मनमानी, 24 घंटे के अंदर बदलना होगा खराब ट्रांसफार्मर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.