अतीक के गुर्गों की गुंडई अभी भी जारी, महिला से मांगी रंगदारी
माफिया से नेता बने अतीक अहमद की और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई है। लेकिन अतीक के गुंडों की गुंडई अभी जारी है।
Sandesh Wahak Digital Desk: माफिया से नेता बने अतीक अहमद की और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई है। लेकिन अतीक के गुंडों की गुंडई अभी जारी है। अतीक ने रंगदारी के बाद जमीन पर जबरन कब्जे और रेलवे स्क्रैप और ठेकों से अतीक ने अकूत दौलत कमाई थी और बेनामी संपत्तियां बनाई है। तमाम होटल और इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ ही ग्रुप हाउसिंग में भी अतीक का पैसा लगा होने की बात ईडी को पता चली है। यूपी के अलग-अलग माफियाओं के साथ मिलकर अतीक हर तरह के काले कारोबार करता था।
वहीं, अतीक-अशरफ के मारे जाने से प्रयागराज में गैंगवार होने वाला है ऐसी आशंका जताई जा रही है। दरअसल, ये आशंका उत्तर प्रदेश पुलिस को है क्योंकि प्रयागराज में अतीक अहमद और उसका भाई तो मारा गया मगर उसकी खाली हुई गद्दी पर अब उसके गुर्गों और कई दूसरे माफियाओं की नज़र है। यानी अतीक की डॉन वाली गद्दी को पाने के लिए अब खूनखराबे और गुंडई की आशंका बढ़ गई है।
खबर अपडेट जारी है…
Also Read: रामपुर में जया प्रदा ने साधा आजम खान पर निशाना, बोलीं- इन्हें कोई नहीं सुधार सकता