Gabba Cricket Stadium: तोड़ा जाएगा ऐतिहासिक ‘द गाबा’ स्टेडियम, आखिर क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला

Sandesh Wahak Digital Desk: ऑस्ट्रेलिया का ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड, जिसे आमतौर पर गाबा स्टेडियम (The Gabba, Brisbane) के नाम से भी जाना जाता है, वह अब टूटने जा रहा है. दरअसल, इस ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम को ध्वस्त कर दिया जाएगा.

 

Gabba Cricket Stadium

आपको बता दें कि ये वही स्टेडियम है. जहां 2021 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में यादगार और मैच जिताऊ पारी खेली थी. इस जीत के बाद पूर्व गेंदबाज विवेक राजदान द्वारा बोले गए शब्द “टूटा है गाबा का घमंड” सभी भारतीय फैंस के दिलों में बस गया था. लेकिन आखिर गाबा स्टेडियम को तोड़ा क्यों जा रहा है? तो आइए आपको बताते हैं.

दरअसल, गाबा स्टेडियम को पिछले कुछ सालों में अपने पुराने बुनियादी ढांचे और सीमित क्षमता के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. इस स्टेडियम को 2032 ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स के बाद तोड़ दिया जाएगा.

 

Gabba Cricket Stadium

दरअसल, क्वींसलैंड सरकार ने ये एलान किया है कि गाबा स्टेडियम को ध्वस्त करने के बाद विक्टोरिया पार्क में एक 63 हजार सीटों वाला अत्याधुनिक स्टेडियम बनाया जाएगा. ये फैसला ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत में एक बड़ा फैसला है.

3.8 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की लागत से बनेगा नया स्टेडियम

Gabba Cricket Stadium

ये स्टेडियम ऐतिहासिक रहा है. यहां कई क्रिकेट मैचों के साथ ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग (AFL) के मैच भी खेले गए हैं. लेकिन सरकार ने फैसला किया है कि यहां फैसिलिटी को अच्छा किया जाएगा, जो अभी नहीं है.

इस स्टेडियम को नए रूप से तैयार किया जाएगा, जो क्रिकेट मैच के साथ अंतर्राष्ट्रीय खेलों और AFL के मैचों को ध्यान में रखकर किया जाएगा. इस स्टेडियम को बनाने की लागत करीब 3.8 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर होगी.

सरकार के इस फैसले का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड क्रिकेट ने समर्थन किया है. पहले गाबा स्टेडियम के पुनर्निर्माण करने की योजना बनाई गई थी. लेकिन उसे बढ़ती लागतों के कारण रद्द किया गया था. अब फैसला लिया गया कि इसे पूरी तरह ध्वस्त करके नया आधुनिक स्टेडियम बनाया जाएगा.

आपको बता दें कि इस स्टेडियम का निर्माण 1895 में किया गया था. यहां अभी 37,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. यहां खेल का एरिया 170.6 m लंबा और 149.9 चौड़ा है. गाबा में 2 एन्ड हैं, स्टैनले स्ट्रीट एन्ड और वल्चर स्ट्रीट एन्ड. यहां ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल, रग्बी समेत कई अन्य खेल भी खेले जाते हैं.

Also Read: IPL 2025: 50 लाख के इस खिलाड़ी ने कर दिया करोड़ों का काम, बदल दिया पूरा खेल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.