IPL तक फिर पहुंची सट्टेबाजी की आंच, सिराज ने किया बड़ा खुलासा
भारत में जितनी तेजी से आईपीएल (IPL) ने मंच तैयार किया है उसी के समांनातर सटोरियों ने भी अपने हाथ लम्बे किये हैं।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। भारत में जितनी तेजी से आईपीएल (IPL) ने मंच तैयार किया है उसी के समांनातर सटोरियों ने भी अपने हाथ लम्बे किये हैं। आईपीएल को कोई भी सीजन अभी तक सट्टेबाजी और सटोरियों से दूर नहीं हो पाया है। हर साल कोई ना कोई सट्टेबाजी की खबर सामने आ ही जाती है। इसी कड़ी में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम आया है, चौकियें मत।
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक अज्ञात व्यक्ति से बीसीसीआई (BCCI) की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) को ‘भ्रष्ट दृष्टिकोण’ की सूचना दी है, जो आईपीएल खेल में बहुत पैसा गंवाने के बाद अपनी टीम के बारे में अंदर की खबर चाहता था।
बोर्ड के एक सूत्र ने खोला राज
वहीं, मोहम्मद सिराज ने इस घटना के बाद तत्काल एसीयू अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया जिसने सिराज से संपर्क किया वह सटोरिया नहीं था। वह मैचों पर सट्टा लगाने का आदी हैदराबाद का एक ड्राइवर था। उसने काफी पैसा गंवा दिया था इसलिये उसने अंदरूनी जानकारी के लिये सिराज से संपर्क किया।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli और Sourav Ganguly के बीच मनमुटाव को मिली हवा, इंस्टा पर…
उन्होंने कहा सिराज ने तुरंत इसकी सूचना दी। उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया है और विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब हो भारत के तेज गेंदबाज सिराज जो कि आईपीएल (IPL) में आरसीबी के लिए खेल रहें हैं।
IPL 2021 में फंस चुके हैं शाकिब अल हसन!
आपको बता दें अब, प्रत्येक टीम के पास एक एक समर्पित एसीयू अधिकारी जो उसी होटल में रहता है और वहां ग्राउंड पर सभी गतिविधियों पर नजर रखता है। ऐसे ही एक मामले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को 2021 में निलंबित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने पिछले सीज़न में अपने आईपीएल कार्यकाल (IPL tenure) के दौरान भ्रष्ट दृष्टिकोण की रिपोर्ट नहीं की थी।
Also Read: World Boxing Championship: भारतीय पुरुष मुक्केबाजी दल ताशकंद के लिए रवाना, पूरी टीम देखें