‘लोकतंत्र की नींव अभी मजबूत’, अरविंद केजरीवाल की जमानत पर बोले शरद पवार

Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत से एक बात तो साफ है कि देश में लोकतंत्र की नींव अभी भी मजबूत है. सत्य की राह पर इतने दिनों की लड़ाई आज शुरू हुई.

पवार ने कहा, ”केजरीवाल की जमानत ने इस भावना को पुष्ट कर दिया कि लोकतांत्रिक देश में किसी को गलत तरीके से अपदस्थ करने की साजिश कभी सफल नहीं होगी.”

वहीं एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ”सत्यमेव जयते! हम अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हैं!’

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को मामले के संबंध में सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया.

 

ये भी पढ़ें – UP News : बिजलीकर्मियों की नहीं चलेगी मनमानी, 24 घंटे के अंदर बदलना होगा खराब ट्रांसफार्मर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.