इस दिन पड़ेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय
साल 2023 में कुल चार ग्रहण लगेंगे। वैशाख अमावस्या पर सूर्य ग्रहण के बाद अब जल्द चंद्रग्रहण लगने वाला है।
Sandesh Wahak Digital Desk। साल 2023 में कुल चार ग्रहण लगेंगे। वैशाख अमावस्या पर सूर्य ग्रहण के बाद अब जल्द चंद्रग्रहण लगने वाला है। साल का पहला चंद्रग्रहण वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पुर्णिमा पर लगेगा। इस बार वैशाख पूर्णिमा 5 मई 2023 को मनाई जाएगी। वैशाख पूर्णिमा के दिन नदी में स्नान करने की खास अहमियत है। लोग इस दिन पवित्र नदी में स्नान करते हैं तथा भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। परम्परा हैं कि इस दिन के बाद से ही शुभ कार्यों की शुरुआत की जाती है। इस दिन मां लक्ष्मी, सत्यनारायण एवं चंद्र देव की पूजा की जाती है।
इस दिन किए गए दान की भी खास अहमियत है। इस बार बुद्ध पूर्णिमा के दिन वर्ष का पहला चंद्रग्रहण (Lunar eclipse) भी लगने जा रहा है। आइये आपको बताते है इस दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में…
वैशाख पूर्णिमा या चंद्रग्रहण पर करें ये अचूक उपाय
धन प्राप्ति के लिए- इस दिन धन की प्राप्ति के लिए पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाकर उसकी विधिवत पूजा करें। कहा जाता है कि पीपल पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है। इससे आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा।
संतान प्राप्ति के लिए- पूर्णिमा के दिन भगवान महादेव की पूजा करें तथा उनसे संतान प्राप्ति के लिए आशीर्वाद मांगें। वे आपकी सारी मनोकामना पूरी करेंगे।
काम में सफलता के लिए- किसी काम में अड़चन आ रही हो तो वैशाख पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए- पूर्णिमा के दिन कर्ज से छुटकारा पाने के लिए दूप दान करना चाहिए। संभव हो तो किसी नदी में जाकर दीप दान करें।
Also Read: आज सोना-चांदी में दिखी तेजी, 75 हजार के करीब पहुंच गयी चांदी