Border Gavaskar Trophy: पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम, 4 बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक, क्रीज पर टिके स्टीव स्म‍िथ

IND vs AUS 4th Test Day 1: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Border Gavaskar Trophy

मैच के पहले द‍िन गेंद और बल्ले का जबरदस्त मुकाबला देखने को म‍िला. पर्थ, एड‍िलेड और ब्रि‍स्बेन की अपेक्षा मेलबर्न की प‍िच बल्लेबाजों के ल‍िए मददगार द‍िखी. यही कारण रहा क‍ि ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से पहले ही द‍िन मैच में 4 अर्धशतक बने.

मैच में टॉस ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम ने जीता और पहले द‍िन 311/6 (86 ओवर्स) का स्कोर बनाया. पैट कम‍िंंस (8), स्टीव स्म‍िथ (68) क्रीज पर हैं. पहले द‍िन भारतीय टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, ज‍िन्होंने 3 विकेट अपने नाम क‍िए.

सैम कोंस्टास ने खेली शानदार पारी

Border Gavaskar Trophy

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही. 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए. पारी के सातवें ओवर में कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो चौके के अलावा स्विच हिट के जरिए एक छक्का लगाया.

फिर कोंस्टास ने 11वें ओवर में बुमराह की गेंदों पर कुल 18 रन बटोरे. कोंस्टास ने तूफानी बैटिंग जारी रखी और सिर्फ 52 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि इसके बाद कोंस्टास 60 रन पर जडेजा की फ‍िरकी में फंसकर आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने संभलकर खेले और दोनों ने 65 रन की पार्टनरश‍िप की.

इसी बीच बुमराह एक बार फ‍िर भारत के ल‍िए ट्रम्प कार्ड साबित हुए और उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट क‍िया. इसके बाद भारतीय टीम को फ‍िर से तीसरा व‍िकेट लेने के ल‍िए लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन इस मैच में खेल रहे वॉश‍िंंगटन सुंदर ने मार्नस लाबुशेन को अपनी फ‍िरकी में फंसाकर न‍िपटाया.

Border Gavaskar Trophy

237 के स्कोर पर जहां लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, ट्रेविस हेड 0 पर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हेड जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 240/4 हो गया. बुमराह ने कुछ देर बाद ही म‍िचेल मार्श को भी सस्ते में न‍िपटा द‍िया.

जब एक समय लगा ऑस्ट्रेल‍िया की टीम मजबूत हो रही है. तभी आकाश दीप ने नई बॉल से एलेक्स कैरी को 31 रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवा द‍िया. आपको बता दें कि चौथे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 311 रन बनाए. स्टीव स्मिथ 68 रनों पर नाबाद लौटे.

Also Read: Virat Kohli vs Sam Konstas: सैम कोंस्टास को कंधा मारना पड़ सकता है कोहली को भारी, क्या कहता है नियम?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.