शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स और निफ्टी का बुरा हाल, निवेशकों के ₹8 लाख करोड़ स्वाह
Share Market News : वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के अनुरूप घरेलू शेयर बाजार सोमवार (13 जनवरी) को बड़ी गिरावट लेकर लाल निशान में ओपन हुए। महंगाई के आंकड़ों, कमजोर ग्लोबल संकेतों और दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के नतीजों को लेकर अनिश्चितता की वजह से बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।
अमेरिका में नौकरियों के मजबूत डेटा से ब्याज दरों में जल्द किसी कटौती की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है। इसके अलावा ब्रेंट क्रूड का प्राइस 81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इन दोनों कारणों ने भी बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार (13 जनवरी) को 844 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 76,535.24 पर खुला। जबकि शुक्रवार को यह 77,378 पर बंद हुआ था। दोपहर 12:35 बजे सेंसेक्स 648.03 अंक या 0.84% की गिरावट लेकर 76,731 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी गिरावट के साथ खुला। दोपहर 12:36 बजे निफ्टी 217.25 अंक या 0.93% गिरकर 23,214.25 पर कारोबार कर रहा था।
टॉप लूजर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एशियन पेंट्स, ज़ोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।
टॉप गेनर्स
दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये स्वाह
बाजार में सोमवार सुबह से जारी गिरावट के बीच निवेशकों की संपत्ति आठ लाख करोड़ रुपये घट गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 4,21,29,900 करोड़ रुपये पर आ गया। शुक्रवार को यह 4,29,67,835 करोड़ रुपये था।